सुल्ताना ग्राम में यातायात मंत्री बृजेंद्र ओला के अभिनंदन समारोह को कर रही थी संबोधित
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, भाजपा नेताओं ने जताया विरोध
झुंझुनूं, झुंझुनू जिले के सुलताना ग्राम में शनिवार को यातायात मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला के नागरिक अभिनंदन समारोह में चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है । चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी कह रही कि यदि देश में हिन्दुओं जितने मुसलमान होते तो प्रधानमंत्री मोदी दिन में सात बार नमाज पढ़ते। वही कार्यक्रम में मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला की चुप्पी को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने भी वीडियो सामने आने के बाद कड़ा विरोध जताया है। जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, सांसद नरेन्द्र कुमार, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वभर पूनिया, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू, प्यारे लाल ढूकिया, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा आदि भा ज पा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि इंदिरा डूडी द्वारा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी उनकी संकुचित मानसिकता की परिचायक है तथा राजस्थान सरकार के मंत्री की उपस्थिति में इस प्रकार का गैरजिम्मेदाराना बयान पर मंत्री की मौन सहमति भी कांग्रेस भी कांग्रेस के बड़े नेताओं की खराब मानसिकता को दर्शाती है।भा ज पा नेताओं ने कहा कि इंदिरा डूडी को इसके लिए जिले की जनता के सामने माफ़ी मांगनी चाहिए