चुरूताजा खबर

खेल दिवस पर सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओेलंपिक खेलों का आगाज

मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में

चूरू, मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य में पहली बार राज्य खेलों के बाद राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के महाकुंभ का आगाज सोमवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल दिवस से होगा। जिले की सभी 304 ग्राम पंचायतों पर सोमवार को यह प्रतियोगिताएं होंगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चैहान ने बताया कि चूरू ब्लाॅक के ढाढर, सुजानगढ़ के मलसीसर, तारानगर के गाजुवास, सरदारशहर के रामसीसर, बीदासर के दूंकर, रतनगढ़ के राजगढ़ ब्लाॅक के चैनपुरा छोटा में ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में जिला प्रमुख, विधायक, प्रधान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य तथा गणमान्य जनप्रतिनिधि शिरकत करेगे। जिले में अब तक 6 खेलों में 5490 टीमों का गठन किया जा चुका है। जिला स्तरीय अधिकारी भी विभिन्न ग्राम पंचायतों में ओलंपिक खेलों में शामिल होंगे। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सोमवार को तारानगर ब्लाॅक के गाजुवास में आयोजित कार्यक्रम में खेलों का शुभारंभ करेंगे।
राज्य सरकार की पहल पर देश में पहली बार ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिले का उत्साह देखते ही बन रहा है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के नेतृत्व में प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खिलाड़ियों ने रविवार को भी प्रेक्टिस सेशन में भाग लिया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित समस्त विभागों के अधिकारी आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जिले में सभी 304 ग्राम पंचायतों में हर जगह खेल मैदान तैयार किए गए हैं। शारीरिक शिक्षकों व स्कोरर की नियुक्ति की गई है। सभी पंचायतों में खेल सामग्री की व्यवस्था की गई है। सभी पंचायतों में प्रभारी अधिकारी लगाए गए हैं। इस दौरान ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कबड्डी, टेनिस बाॅल क्रिकेट, वालीबाॅल, हाॅकी (बालक – बालिका), शूटिंग बाॅल (बालक वर्ग) व खो – खो (बालिका वर्ग) खेलों में होने वाली खेल प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता ग्राम पंचायत के बाद ब्लाॅक, जिला व राज्य स्तर पर आयोजित होगी। सोमवार को ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली चार दिवसीय प्रतियोगिता का आरंभ होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीमें ब्लाॅक स्तर पर खेलेंगी, जिसका चार दिवसीय आयोजन 12 सितम्बर से प्रारम्भ होगा। तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 22 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके बाद चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 2 अक्टूबर से होगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सभी खिलाड़ियों, ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे पूरे उत्साह, ऊर्जा के साथ खेलों में भाग लें और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार इन खेलों को सफल बनाएं। उन्होंने खेलों के आयोजन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा है कि वे इन खेलों में व्यक्तिगत रूचि लेकर काम करें और एक बेहतरीन आयोजन सुनिश्चित करें। आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और दिए गए दायित्वों का बेहतरीन निर्वहन करें।

Related Articles

Back to top button