वाणिज्य,राज्य उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री
सीकर, वाणिज्य,राज्य उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत 29 अगस्त 2022 (सोमवार) को सीकर दौरे पर रहेंगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत सीकर से प्रातः 7.30 बजे सीकर से प्रस्थान कर कोलिड़ा में प्रातः 8 बजे पहुंचेंगी तथा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन करेंगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 8.30 बजे कोलिड़ा से प्रस्थान कर प्रातः 8.50 बजे सिंगोदड़ा पहुंचेंगी तथा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ करेंगी, रा.उ.मा.वि. सिंगोदड़ा में 4 कक्षा-कक्षों का लोकार्पण व 2 कक्षा-कक्षों तथा 33/11 केवी ग्रिड स्टेशन का शिलान्यास करेंगी। प्रभारी मंत्री रावत सिंगोदड़ा से प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे सीकर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत दोपहर एक बजे सर्किट हाउस सीकर में जिले के सभी विधायकों के साथ आयोजित बैठक में भाग लेंगी व अपरह्न 3.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक लेंगी तथा सायं 6 बजे सीकर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगी।