जीवंत हुई 1971 के भारत-पाक युद्ध की अमिट स्मृतियां उमड़ा देशभक्ति का ज्वार
इच्छामति दिवस पर शहीदों की वीरांगनाओं का हुआ सम्मान
झुंझुनू, 1971 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस दिखाने वाली 12 वीं बटालियन राजपूताना राइफल्स के सैनिकों ने गुरुवार को झुंझुनू में इच्छामति दिवस समारोह मनाया । इस दौरान बटालियन के उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने देश सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया था। शहीद स्मारक पर गार्ड ऑफ ऑनर एवं रीत परेड का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बटालियन के लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सिंह सांगवान, पीवीएसएम, एवीएसएम, सेना मेडल बार ने बताया कि आज ही के दिन 12 वीं बटालियन राज रिफ ने 1971 के युद्ध में दुनिया का भूगोल ही बदल दिया था । पलटन ने पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया । बटालियन के सैनिकों का अदम्य साहस एवं वीरता के बदौलत राष्ट्रपति ने बटालियन को इच्छामती बैटल ऑनर से सम्मानित किया। बैटल ऑनर किसी बटालियन के लिए गर्व की बात होती है इसी कारण शहीदों और वीरांगनाओं की याद में प्रतिवर्ष 15 दिसंबर को इच्छामती दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर कर्नल राजेश सिंह, शौर्य चक्र, सेना मेडल बार ने वीर सैनिकों एवं वीरांगनाओं की कुशलक्षेम पूछी तथा शुभकामनाएं दी। बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल जयसिंह शेखावत ने सभी पूर्व सैनिकों को बटालियन की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं बटालियन की ओर से 2100 रूपए और एक ट्रॉली बैग भेंट किया गया । बटालियन के पूर्व सैनिक हवलदार कृष्ण एवं हवलदार दुलीचंद की बेटी का एमबीबीएस में चयन होने पर अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आए भूतपूर्व सैनिकों ने आयोजन में भाग लिया ।