झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

7000 फीट लंबी विशाल चुनरी पद यात्रा की तैयारियां शुरू

उदयपुरवाटी से 16 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों के मध्य स्थित है सिद्ध शक्ति पीठ माता शाकंभरी का प्राचीन मंदिर

देशभर में यहां झुंझुनू-सीकर जिले की सीमा पर शाकंभरी-सकराय में विराजित है मां शाकंभरी के तीन शक्तिपीठ

शक्तिपीठ मां शाकंभरी के प्राकट्य दिवस 6 जनवरी 2023 को होगी विशाल चुनरी यात्रा

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे से15 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों के मध्य में स्थित सीकर जिले की शाकम्भरी सकराय गांव में विराजमान सिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी के प्राचीन मंदिर की स्थापना सैकड़ों वर्ष पूर्व हुई थी। जिसकी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 700 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने बताया कि लगभग 6 साल से माता की पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाती है गत 2 वर्ष कोरोना काल की वजह से यात्रा को स्थगित किया गया था। इस बार फिर से विशाल चुनरी पदयात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए 16 किलोमीटर मां शाकंभरी के पैदल चलकर मंदिर में माता को अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। आपको बता दें कि इसके लिए उदयपुरवाटी नगर पालिका क्षेत्र में महिलाओं ने चुनरियों के बुँटी लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए शाकंभरी कुटुंब परिवार के भक्त घर-घर जाकर चुनरियों का वितरण कर रहे हैं। जिसमें महिलाएं बुटियां लगाएंगी। बूटी लगाने के पश्चात सभी चुनरियों को एकत्रित कर सभी चुनरियाँ को एक साथ जोड़कर विशाल पैदल चुनरी यात्रा में 16 किलोमीटर पैदल चलकर मां शाकंभरी के मंदिर में अर्पित करेंगे। इस दौरान मूलचंद सैनी, सीताराम सैनी, प्रकाश आड़तिया, प्रदीप सैनी आड़तिया, रामनिवास सैनी, नितेश सैनी, राम प्रताप सैनी, रमाकांत मित्तल, संजय चौधरी, गिरावड़ी शिक्षिका मनु चौधरी, नीलम चौधरी, मंजू देवी, सरोज देवी विकास कनवा, सुमेर मीणा, सुमेर राव, विकास योगी सहित दर्जनों मां शाकंभरी कुटुंब परिवार के भक्त मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button