जिन सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब, खेल मैदान के निर्माणों, विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है वहां विद्युत आपूर्ति में तेजी लाएं
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक लेकर विकास कार्यों की प्रगति में और तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में जिला परिषद, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, आईसीडीएस और महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी और सभी विकास अधिकारी सरकारी विद्यालयों में दूध वितरण की बाल गोपाल योजना तथा यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत सभी बच्चें यूनिफॉर्म पहन कर आए तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों की प्रगति तथा उनको आयरन टैबलेट का वितरण करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा योजना में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टॉयलेट्स निर्माण, अमृत सरोवर के विकास कार्य और धोद खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य में गति लाएं तथा पर्यटन विभाग जिले के पर्यटन स्थलों के रेनोवेशन और निर्माण संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग करके कामों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब, खेल मैदानों के निर्माणों का कार्य, विद्युत आपूर्ति नही हो रही है वहां पर आपूर्ति करवायें साथ ही विद्यालयों के सभी बच्चो का जनाधार नामांकन करवाना सुनिश्चित करें ताकि विद्यार्थियों को डीबीटी के तहत स्कॉलरशिप जैसी मिलने वाली सभी सुविधाएं सुनिश्चित हो सके। उन्होंने निर्देश दिए है कि स्कूल ड्रॉपआउट्स बच्चों की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें तथा आईसीडीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार की उपलब्धता तथा पोषण ट्रैकर एप पर न्यूट्रीशन स्टेटस की लगातार मॉनिटरिंग करें।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने सभी अधिकारियों से कहा की सरकार के विकास कार्यों से संबंधित किसी भी स्तर पर कहीं भी कोई समस्या या इश्यू आता है तो आप मुझे डायरेक्ट कॉल या मैसेज कर सकते है ताकि कार्य निष्पादन में सुविधा हो सके। बैठक में सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार, सीडीईओ रामचंद्र पिलानिया, सीपीओ अरविंद सामोर, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई गार्गी शर्मा, उप निदेशक आईसीडीएस सुमन पारीक सहित शिक्षा विभाग, जिला परिषद, आईसीडीएस विभाग के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।