राठौड़ व महर्षि ने किया छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सेठ मोहनलाल जालान राजकीय महाविद्यालय रतनगढ़ में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं अति विशिष्ट अतिथि विधायक अभिनेश महर्षि ने शिरकत की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम युवाओं द्वारा जिंदाबाद के नारों के साथ अतिथियों की अगवानी की गई तत्पश्चात उप नेता प्रतिपक्ष एवं कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता राजेंद्र सिंह राठौड़ व विधायक अभिनेश महर्षी द्वारा फिता काटकर छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मां सरस्वती की चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय स्टाफ के डॉ कैलाश जोशी,डॉक्टर सुशील त्यागी,प्रो. सौम्या वशिष्ठ, प्रो. सुनील कुमार पूनिया, प्रो. परमेश्वर महर्षि, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो.धनराज पांडिया, प्रो.मनीषा, प्रो. श्यामसुंदर पारीक, प्रो. प्रिंस बगड़िया डॉ आशा कुमारी वर्मा और कार्यालय स्टाफ के सुजान सिंह राठौड़,हिमांशु जोशी, रजत चौहान, लाल सिंह कपिल, भैरू सिंह, संजय धनाराम, महेश जितेंद्र आदि के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। स्वागत के क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 21 किलो की माला से राठौड़ व महर्षि का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर कल्याण सिंह चारण द्वारा समस्त आगंतुक महानुभावों का शाब्दिक स्वागत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्वयं छात्र राजनीति से निकला कार्यकर्ता रहा हूं। छात्र राजनीति से निकलकर युवा तरुणाई नेतृत्व के शिखर को प्राप्त कर सकती है। यदि युवा लक्ष्य निर्धारित कर निष्ठा व निडरता के साथ आगे बढ़े तो उन्हें सफलता निश्चित ही प्राप्त होती है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और इसमें युवाओं की अहम भूमिका है। विद्यार्थियों को चाहिए के वे नवाचार के माध्यम से महाविद्यालय विकास में अपना योगदान दे। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए,विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया,और कहा कि निरंतर यूं ही कार्य करते रहें। विधायक अभिनेश महर्षी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया, छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी कंवर व महासचिव को बधाई देते हुए स्वयं द्वारा विपक्ष में रहते हुए क्षेत्र के महाविद्यालययो के विकास में अपनी उपलब्धियों को गिनाया और साथ ही छात्र संघ की की गई मांगों को शीघ्र विधानसभा के माध्यम से पूरा कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा की आज देश में राष्ट्रवादी विचारधारा शासन कर रही है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रवादी विचारधारा का एक अभिन्न अंग है परिषद के माध्यम से युवा तरुणाई राष्ट्रप्रेम से लवरेज हो रही है। आज देश भक्ति से ओतप्रोत युवा राष्ट्र निर्माण में विशिष्ट योगदान दें रहे हैं। घोषणा करते हुए विधायक ने कहा कि भूगोल विषय को सरकारी अनुदान से एवं वाणिज्य और विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर विषय शीघ्र खुलवाए जाएंगे।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि रहे एससी मोर्चा अध्यक्ष अजीत मेघवाल, परिहारा सरपंच जगजीत सिंह राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य हिम्मत सिंह मालासी, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका लालचंद प्रजापत, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हनीफ खत्री, राज्य स्तरीय सम्मानित शिक्षक अंबिका प्रसाद हारित, पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह फ्रांसा, प्रबुद्ध नागरिक भागीरथ सिंह शेखावत,हनुमान प्रसाद मिश्रा,राजेंद्र हर्षवाल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य किशन स्वामी आदि मंचस्थ अतिथियो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी कंवर व छात्र संघ महासचिव अतुल मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एबीवीपी को समर्थन देने के लिए समस्त छात्र-छात्राओं का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया और साथ ही महाविद्यालय से जुड़ी मांगों को अतिथियों के समक्ष रखा और उनके शीघ्र समाधान की मांग भी की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रवीण हर्षवाल,राकेश लुहार, एबीवीपी नगर मंत्री विशाल स्वामी, जितेंद्र शर्मा, कृष्णा बजाज, जितेंद्र महर्षि, कमल गुर्जर, शिवम दाधीच, गौतम प्रजापत, संदीप शर्मा,मनोज भार्गव, सुनील प्रजापत, बंटी दयाल,प्रीति, दिव्या शर्मा कन्हैयालाल नाई,जतिन महर्षि, करण शर्मा, अर्जुन भार्गव, प्रिंस भार्गव, आदि कार्यकर्ताओं ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया। महाविद्यालय की छात्रा सुनीता राव, गुंजन शर्मा, प्रीति शर्मा, स्नेहा गहलोत, सरिता, माया प्रजापत, आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्घ कन्हैयालाल चौमाल, महावीर सिंवाल, स्वरुप सिंह सेहला, नंदलाल सुरोलिया, सुशील इंदोरिया, सीताराम गुर्जर, गिरवर सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा, नेमीचंद कासनिया, निरंजन देव रूंथला, शक्तिधर त्रिवेदी, राकेश रूंथला,रामकिशन गौरीसरिया, गोपाल महर्षि, कमल शर्मा,रवि शंकर पुरोहित, सलीम खान ओमप्रकाश महर्षि आदि गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे। छात्रसंघ पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि राजेंद्र राठौड़ द्वारा शपथ दिलाई गई और विधायक अभिनेश महर्षि द्वारा निर्वाचन पत्र सौंपा गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सौम्या वशिष्ठ एवं डॉ सुशील त्यागी ने किया।