झुंझुनूताजा खबरराजनीति

झुन्झुनू सांसद नरेन्द्र कुमार ने केंन्द्रीय रेल मंत्री से मिलकर सौंपा पत्र

निर्माणाधीन रेल्वे ओवरब्रिज को लेकर

निर्माणाधीन रेल्वे ओवरब्रिज को लेकर

झुन्झुनू, आज झुन्झुनू सांसद नरेन्द्र कुमार ने केन्द्रीय रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव से मिलकर पुलिस लाईन के पास निर्माणाधीन रेल्वे ,ओवरब्रिज, रिको फाटक, बाकरा फाटक, गुढा फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने हेतु व गाड़ी संख्या 14021/14022 सैनिक एक्सप्रेस को 14 डिब्बों से (1 ए.सी.कोच सहित) 24 डिब्बों में करवाने हेतु पत्र सौंपा। सांसद ने बताया की पुलिस लाईन के पास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 4 वर्ष पहले शुरु किया गया था तथा काफी कार्य हो चुका था पिछले 2 वर्ष से उक्त कार्य बन्द पड़ा है। समय पर कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में जहाॅ एक ओर इसकी लागत में वृद्धि होने की सम्भावना है, वहीं दूसरी ओर आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर रिको फाटक, बाकरा फाटक, गुढा फाटक है। ये तीनों फाटक अतिव्यस्त है जिसकी वजह से फाटक बन्द होने के दौरान वाहनों की काफी लम्बी कतार लग जाती है इन तीनों पर ओवरब्रिज बनाया जाए तथा गाड़ी संख्या 14021/14022 सैनिक एक्सप्रेस को 14 डिब्बों से (1 ए.सी.कोच सहित) 24 डिब्बों में करवाई जाए। मंत्री ने पत्र स्वीकार कर जल्द कार्य करवाने का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Back to top button