चुरूताजा खबर

सदुपयोग हो तो जीवन को बेहतर बनाने में मदद करता है ऋण – रेहाना रियाज

केप्री ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की चूरू ब्रांच का शुभारंभ

चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर नई सड़क पर स्थित कॉर्पाेरेशन बैंक के पास केप्री गोल्ड लोन्स की शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर महिला आयोग अध्यक्ष ने शाखा के बेहतर संचालन के लिए शाखा प्रबंधक मोहसिन खान एवं अन्य को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत में लोगों का सोने के प्रति अत्यंत आकर्षण है तथा भारतीय महिलाएं दुनियाभर में इसके लिए मशहूर है। सोने के रूप में लोगों के पास एक आपातकालीन फंड भी रहता है और हमेशा से यह आर्थिक संकट के समय लोगों का सहारा बना है। अच्छी बात है कि अब गोल्ड लोन बेहद व्यवस्थित ढंग से दिया जाता है और यह लोगों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध करवाता है। ऋण का अगर सदुपयोग हो तो वह व्यक्ति को संकट से निजात तो दिलाता ही है, उसके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता विकास मील ने कहा कि वर्तमान जीवन में जिस तरह की आर्थिक तरलता की व्यक्ति को जरूरत होती है, उसमें इस तरह की सभी संस्थाओं का खुलना बेहतर संकेत है। सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत सिहाग ने कहा कि उन्होंने शाखा स्टाफ से कहा कि वे अच्छी सेवाओं से लोगों का दिल जीतें और उनके लिए उपयोगी बनें। शाखा प्रबंधक मोहसिन खान ने आयोग अध्यक्ष एवं अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में शुक्रवार को देश में खुली 108 ब्रांच में से 42 राजस्थान में खोली गई हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को उचित दरों पर गोल्ड लोन की सुविधा प्राप्त होगी। लोगों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जाना मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस अवसर पर सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, किशन उपाध्याय, हेमंत सिहाग, विकास मील, मोहन लाल गढ़वाल, मैनुद्दीन खान, हाजी निजामुदीन खान आदि भी इस दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button