केन्द्र सरकार की ओर से नियुक्त सेक्टर एक्सपर्ट टीम ने
सीकर, जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की ग्राम स्तर पर क्रियान्विति की प्रगति की जांच के लिए केन्द्र सरकार की ओर से नियुक्त सेक्टर एक्सपर्ट टीम ने ग्राम कासरडा, गोविन्दपुरा, दायरा, हर्ष, दुगोली तथा टांटनवा में दो दिवसीय भ्रमण कर सरपंच एवं ग्रामीणों से रूबरू होकर ग्राम स्तर वास्तविकता के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कार्य योजना, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा किये गये कार्यों, जल गुणवत्ता की जांच तथा पेयजल सप्लाई के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिला स्तर पर अरूण श्रीवास्तव अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जन स्वा0 अभि0 विभाग जयपुर क्षेत्र प्रथम जयपुर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की । क्षेत्र में भ्रमण के दौरान टीम के एक्सपर्ट देवेन्द्र सिंह बाजवा, एस.पी.सेठी के साथ चुन्नी लाल अधीक्षण अभियन्ता, रमेश कुमार राठी अधिशाषी अभियन्ता खण्ड सीकर, माया लाल सैनी अधिशाषी अभियन्ता खण्ड नीमकाथाना, गोपाल शर्मा वरिष्ठ रसायनिज्ञ, सागर मल ओला सहायक अभियन्ता, कमलकान्त जिनोलिया सहायक अभियन्ता, कविता बौचल्या सहायक अभियन्ता, गिरीराज सिंह सहायक अभियन्ता, संजय खिचड एचआरडी सलाहकार, संदीप टेलर प्रोजेक्ट मैनेजर, दिपेन्द्र सिंह शेखावत आईईसी सलाहकार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें ।