आदर्श समाज समिति इंडिया के
झुंझुनू, आदर्श समाज के प्रणेता व समाजसेवी बजरंग लाल गांधी की पुण्य स्मृति में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर आदर्श समाज समिति इंडिया की बैठक एडवोकेट हजारीलाल सुनियां की अध्यक्षता में संस्थान के कार्यालय लोहारू रोड़ सूरजगढ़ में संपन्न हुई। बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने वाली प्रतिभाओं के नामों की घोषणा हुई। वर्ष 2022 का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन झुंझुनूं को दिया जायेगा। इस संबंध में फाउंडेशन के डायरेक्टर एमडी चोपदार को पत्र प्रेषित कर सूचित कर दिया गया है। दूसरा गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड छायावादी युग की प्रख्यात कवयित्री महादेवी वर्मा की शिष्या प्रयागराज से वरिष्ठ साहित्यकार कविता उपाध्याय को दिया जायेगा। इसके अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तराखंड देहरादून से डॉ. राकेश कपूर व साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजकोट गुजरात से अल्पा मेहता व उरई जिला जालौन उत्तर प्रदेश से माया सिंह ‘माया’ को गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। राजस्थान मेघवाल परिषद् झुंझुनू महिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती पार्वती मेघवाल को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजकीय सेवा में कार्यरत ईमानदार अधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि 1 सितंबर को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक श्रवण कुमार करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि पिलानी विधानसभा के युवा नेता पूर्व प्रधान रणधीर सिंह बुडानिया होंगे। सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से कार्यक्रम रानी बाग होटल सूरजगढ़ में आयोजित करने का निर्णय लिया है। बैठक में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, एडवोकेट हजारीलाल सुनियां, विकास कुमार, एडवोकेट संदीप महरिया, सतीश कुमार, अमित कुमार, अंजू गांधी व अन्य लोग मौजूद रहे।