जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया
सीकर, ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल 28 अगस्त से 30 अगस्त तक खाटूश्यामजी दौरे पर रहेंगे। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल 28 अगस्त को सायं 4 बजे सालासर से प्रस्थान कर सायं 6 बजे खाटूश्यामजी में होटल आनंदा पहुंचेंगे व सायं 6.15 बजे खाटूश्यामजी मंदिर में पूजा दर्शन करेंगे व रात्रि विश्राम खाटूश्यामजी में 28 व 29 अगस्त को करेंगे। राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे खाटूश्यामजी होटल आनंदा से वृंदावन के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।