‘ कलक्टर की क्लास’ जुलाई से शुरु किया जाना प्रस्तावित
झुंझुनूं, जिला प्रशासन की तरफ से प्रशासनिक सेवा के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क संचालित की जाने वाली ‘कलक्टर की क्लास’ जुलाई में शुरु किया जाना प्रस्तावित है। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इस निशुल्क कोचिंग में विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को कोचिंग देंगे एवं नियमित रूप से टेस्ट भी लिए जाएंगे। समय-समय पर जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे। पूर्णतया निशुल्क इस कोचिंग क्लास का संचालन इस बार शहीद जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाना प्रस्तावित है। कोचिंग में मुख्य रूप से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (प्री एवं मेन्स दोनों) की परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। शुरुआती बैच में 50 बच्चों को लिया जाना प्रस्तावित है। कोचिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा। प्रतिभावान एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। चिन्मयी गोपाल ने बताया कि क्लासेज में सामान्य ज्ञान, इतिहास, सामान्य विज्ञान, भाषा-व्याकरण समेत प्रशासनिक सेवाओं के सिलेबस के सभी विषयों को कवर करते हुए विद्यार्थियों को अध्ययन करवाया जाएगा। क्लासेज के माध्यम से उन प्रतिभावान किंतु गरीब तबके के विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओ में चयनित होने का मौका मिल सकेगा, जो जिले से बाहर जाकर कोचिंग संस्थानों के महंगे खर्च को वहन नहीं कर सकते। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कोचिंग में मार्गदर्शन एवं अध्यापन में सहयोग के लिए राजकीय शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत व कोचिंग संस्था में पढ़ाने में रुचि रखने वाले विषय विशेषज्ञों से अध्यापन करवाने के निर्देश दिए हैं।