खेत-खलियानताजा खबरसीकर

सोलर पंप संयंत्रों के निरस्त आवेदन 20 जून तक आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के लिए पुनः रीओपन

Avertisement

यदि 20 जून तक राज किसान पोर्टल पर वापस नहीं भेजे गए तो उनके आवेदन पुनः निरस्त हो जावेंगे और दुबारा कोई मौका नहीं मिलेगा

सीकर, उपनिदेशक उद्यान हरदेव सिंह बाजिया ने बताया कि कषि पीएम कुसुम कंपोनेंट – बी योजना के अंतर्गत सोलर पंप संयंत्र स्थापना के लिए पूर्व में जिन कृषकों ने आवेदन किया था उनको सोलर पंप संयंत्र लगाने के लिए इस वर्ष मार्च माह में उनके ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच किए बिना ही अभियान के तहत उनकी प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई थी। परन्तु बाद मे इन कृषकों के ऑनलाइन आवेदन मे अपलोड दस्तावेजो की जांच करने पर उनके दस्तावेजों में कमी पाए जाने के कारण कृषकों के ऑनलाइन आवेदन आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने एवम् फर्म का चयन करने के लिए राज किसान पोर्टल पर बैक टू सिटीजन किए गए थे। बैक टू सिटिजन आवेदनों के जिन किसानों ने निर्धारित समय सीमा 15 दिन के भीतर वांछित दस्तावेज अपलोड कर फर्म के चयन सहित सबमिट नहीं किए गए थे, उनके आवेदन पत्र स्वत ही निरस्त हो गए थे। निरस्त आवेदनों के आवेदक कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा पुनः एक मौका देकर वांछित दस्तावेज अपलोड करने तथा इच्छित फर्म का चयन करने के लिए उन कृषकों के ऑनलाइन आवेदन राज किसान पोर्टल पर पुनः दिनांक 5 जून से 20 जून तक पुनः रि -ओपन किए गए हैं । जिन – जिन कृषकों के आवेदन राज किसान पोर्टल पर रि- ओपन किए गए हैं उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर राज किसान पोर्टल से यह मैसेज भी किए गए हैं कि “आपका सोलर आवेदन वांछित दस्तावेज अपलोड करने के लिए पुनः खोला गया है, जिसमें आवश्यक दस्तावेज एवं नवीन फर्म का चयन कर उन्हें अपलोड करें,

उप निदेशक उद्यान हरदेव सिंह बाजिया ने बताया कि मार्च माह में अभियान के रूप में जारी सोलर पंप संयंत्रों की प्रशासनिक स्वीकृतियों के करीबन 470 किसानों के आवेदन दस्तावेजों में कमी की वजह से पोर्टल पर बैक टू सिटिजन रिवर्ट की किए गए थे, परंतु संबंधित किसानों द्वारा निर्धारित अवधि 15 दिवस के अंदर दस्तावेज अपलोड नहीं किए जाने के कारण उनके आवेदन निरस्त हो गए थे।

अब उद्यान विभाग द्वारा पूर्व में निरस्त हुए किसानों के आवेदनों में वांछित दस्तावेज अपलोड करने तथा इच्छित फर्म का चयन करने के लिए उनको एक मौका और दिया गया है एवं उनके आवेदन 5 जून से 20 जून तक के लिए पुनः रि- ओपन किए जा चुके हैं।

बाजिया ने जिले के किसान भाइयों का आह्वान किया है कि जिनके सोलर आवेदन पुनः रि – ओपन किए गए हैं वे तत्काल अपने नजदीकी इ- मित्र से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जैसे नवीनतम जमाबंदी जो 6 महिने से पुरानी नहीं हो, भूमि का नक्शा, जल स्रोत होने का शपथ पत्र, पूर्व में विद्युत कनेक्शन नहीं होने एवं पूर्व में सौर ऊर्जा पर अनुदान प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र इत्यादि दस्तावेज 20 जून से पहले – पहले पोर्टल पर अपलोड करें साथ ही अनुमोदित फर्मों में से स्वेच्छा से किसी एक फर्म का चयन कर अपना आवेदन पत्र पुनः पोर्टल पर भेजे ताकि आवेदनों पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

हरदेव सिंह बाजिया ने यह भी बताया है कि किसान भाई इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रि- ओपन किए गए आवेदन यदि 20 जून तक राज किसान पोर्टल पर वापस नहीं भेजे गए तो उनके आवेदन पुनः निरस्त हो जावेंगे और उसके बाद में दुबारा कोई मौका नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button