चूरू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 द्वितीय चरण माह नवम्बर, दिसम्बर 2023 एवं जनवरी, फरवरी, मार्च 2024 (150 दिवस) के लिए 173 गौशालाओं की सहायता का अनुमोदन जिला स्तरीय गोपालन समिति चूरू की बैठक में किए जाने के बाद 172 गौशालाओं की सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
गौशाला प्रभारी डॉ. निरंजन चिरानिया ने बताया कि 172 गौशालाओं की सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है, जिन्हें 20 दिवस की अवधि में अपने चारे-पानी, पशु आहार आदि के एग्जाई बिल गोपालन विभाग के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड करने होंगे। ऑनलाईन एग्जाई बिल की जांच कर गौशालाओं को सहायता भुगतान शीघ्रता से किया जाएगा। प्रशासनिक स्वीकृति की सूची गौशालाओं को प्रेषित कर दी गई है, जिसे व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है।