चूरू, कृषि विभाग द्वारा सिंचाई पाइपलाइन तथा फॉर्म पौंड योजना में 20 जून तक आवेदन करने वाले किसानों के आवेदनों का रेंडमाइजेशन कर प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी। सहायक निदेशक कृषि कुलदीप शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिंचाई पाइपलाइन तथा फॉर्म पौंड के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य आवंटित किए गए थे। राज किसान पोर्टल पर उपलब्ध आवेदनों में से रेंडमाइजेशन के बाद प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिंचाई पाइप लाइन तथा फॉर्म पौंड के प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने से शेष रहे आवेदन तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 20 जून तक प्राप्त आवेदनों का आवश्यक होने पर वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों हेतु रेंडमाइजेशन किया जाकर श्रेणीवार प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने इस आशय की सूचना के अधिक से अधिक किसानों तक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसके लिए आवेदन कर सकें।