सूचना केंद्र सभागार में आयोजित कार्यशाला में
चूरू, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक महीपाल मोटसरा ने कहा है कि आहरण एवं वितरण अधिकारियों को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की योजनाओं को लेकर जागरुक होना चाहिए ताकि सरकार की मंशा और नियमों के अनुसार कार्मिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके।वे सोमवार को सूचना केंद्र सभागार में आयोजित कार्यशाला में आहरण एवं वितरण अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्मिकों को स्वयं भी इन योजनाओं को लेकर जागरुकता रखनी चाहिए। कई बार लापरवाही वश रह गई त्रुटि दीर्घकालिक तौर पर कर्मचारी के लिए नुकसानदेह हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि कार्मिक स्वयं और डीडीओ इन योजनाओं को लेकर अपडेट रहें। कार्यशाला के दौरान प्रावधायी योजना से सम्बन्धित जानकारी सुनील कुमार, एनपीएस से सम्बन्धित जानकारी निर्मल शर्मा व बीमा योजना से सम्बन्धित जानकारी विनोद कुमार द्वारा प्रदान की गई।