किसी भी ई-मित्र एवं स्वयं के कम्प्यूटर से किया जा सकता है ऑनलाईन आवेदन
चूरू, इन्दिरा गांधी नेशनल ऑपन विश्व विद्यालय, दिल्ली (इग्नू) अध्ययन केन्द्र, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में प्रवेशित सभी परीक्षार्थी जो परीक्षा जून 2020 में देना चाहते है, अथवा जो पूर्व में किन्ही कारणों से परीक्षा नहीं दे पाये है, वे परीक्षा आवेदन ऑनलाईन 31मार्च, 2020 तक भर सकते हैं। इग्पू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. एम.एम. शेख ने बताया कि प्रति पेपर 150 रुपये परीक्षा शुल्क लगेगा। किसी भी ई-मित्र एवं स्वयं के कम्प्यूटर से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा आवेदन भरवाने से पूर्व असाईनमेन्ट महाविद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा है कि 01 अप्रेल, 2020 से 30 अप्रेल, 2020 तक परीक्षा शुल्क के अलावा 500 रुपये का एवं 01 मई 2020 से 20 मई 2020 तक एक हजार रुपये का अतिरिक्त भुगतान कर विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। डॉ. शेख ने बताया कि इग्नू में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य है। परीक्षा प्रति वर्ष जून एवं दिसम्बर माह में होती है। पूर्व में इग्नू में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी जिनका अधिकतम समय अर्थात प्रमाण पत्र के लिए 02 वर्ष, डिप्लोमा के लिए 04 वर्ष, स्नातक के लिए 06 वर्ष एवं स्नातकोतर के लिए 05 वर्ष का होता है। पूर्व में लिए गये ऎसे सभी विद्यार्थी जिनका समय अभी शेष है। वे भी परीक्षा आवेदन फॉर्म ऑनलाईन जमा करवा सकते है।