चिकित्साचुरूताजा खबर

सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीजों का ईलाज निर्बाध जारी रखें

जिला कलक्टर संदेश नायक ने दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने जिले के सभी निजी चिकित्सालयों के चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीजों का ईलाज निर्बाध रुप से जारी रखें। उन्होंने बताया कि राज्य में कई जगह निजी चिकित्सालय कोरोना वायरस के भय के कारण सामान्य सर्दी, जुकाम व खांसी से पीड़ित मरीजों के ईलाज करने में आनाकानी करने की बात सामने आ रही है और पाया गया है किं अनावश्यक रूप से इन मरीजों को सरकारी उच्च चिकित्सा संस्थानों में रैफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि निजी अस्पतालों द्वारा इन संवेदनशील परिस्थितियों में इन मरीजों के इलाज में आनाकानी करने का आचरण न केवल अनुचित है बल्कि यह चिकित्सकीय सिद्धांतों के विरूद्ध है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत पाये जाने पर संबंधित चिकित्सालय के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button