चुरूताजा खबरराजनीति

पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ हो योजनाओं व विकास कार्यों का क्रियान्वयन – कस्वां

जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद साधारण सभा की बैठक

विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श कर अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों का क्रियान्वयन समयबद्धता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ होना चाहिए ताकि सरकार की मंशा के अनुसार इनका लाभ समुचित ढंग से आमजन को मिल सके।

सांसद राहुल कस्वां सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद साधारण सभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, प्रधान दीपचंद राहड़, पूर्व मंत्री खेमाराम सहित प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श करते कस्वां ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को अधिकारीगण गंभीरता से लें और समुचित जवाबदेही के साथ काम करें। पेयजल आपूर्ति एवं जल जीवन मिशन कार्यों पर चर्चा करते हुए कस्वां ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। निर्धारित मानदंडों के अनुसार काम करवाएं, पाइप लाइन कार्य के दौरान टूटी सड़कों का नियमानुसार पुनः निर्माण कराया जाए। जिले में पेयजल आपूर्ति को बेहतर एवं सुचारू रखने के लिए समुचित प्रयास करें और यदि जल जीवन मिशन का कार्य पूरा होने के बाद भी कहीं आपूर्ति में दिक्कत है, तो यह गंभीर रूप से विचारणीय है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन और पेयजल आपूर्ति से को लेकर बनाए गए वॉट्सएप्प ग्रुप पर डाली गई समस्याओं पर अधिकारी ध्यान दें और उनका तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने जल जीवन मिशन को लेकर पंचायत समिति स्तर पर मासिक बैठक के निर्देश दिए और अधीक्षण अभियता से कहा कि विभिन्न कार्यों, अनियमितताओं, शिकायतों आदि को लेकर एक एसओपी निर्धारित कर कार्य करें ताकि समुतिच ढंग से मॉनीटरिंग की जा सके। संबंधित गांव के सरपंच की एनओसी के बाद ही संबंधित फर्म को भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में सभी विभागों के अधिकारी भाग लें ताकि समस्याओं का सही स्तर पर ही निस्तारण हो सके।

सांसद कस्वां ने बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए और कहा कि कृषि विद्युत की आपूर्ति इस प्रकार करें कि किसानों के लिए उसका सर्वाधित बेहतर उपयोग हो। विद्युत करंट संबंधी हादसों से बचाव के लिए आमजन में जागरुकता फैलाएं। उन्होंने डीआर कॉपरेटिव को फसल खरीद में अनियमितताओं की बात पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि वे किसानों को जागरुक करें, फसल खरीद प्रक्रिया में भ्रष्टचार की सूचना के लिए अपने नंबर सर्कुलेट करें। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने डीआर, कॉपरेटिव से कहा  जिन किसानों से फसल खरीद हुई है, उनमें से कुछ नंबर रेंडमली लेकर फोन पर बात करें और जांच में अनियमितता प्रमाणित होने पर आवश्यक कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित  करें और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मसलों को गंभीरता से लें।

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से समुचित समन्वय रखें और पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का काम करें। उप प्रमुख महेंद्र न्यौल ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य से जुडे विभिन्न मसलों पर चर्चा करते हुए ज्यादा बेहतर ढंग से काम किए जाने की जरूरत बताई। प्रधान दीपचंद राहड़ ने जोडी, चलकोई, भैरूंसर समेत विभिन्न गांवों की पेयजल समस्या की ओर ध्यानाकर्षित किया तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं अन्य मसलों पर चर्चा की। जिप सदस्य राजकुमार सिहाग ने फसल खरीद में पारदर्शिता की जरूरत बताई तथा पानी की टंकियों की नियमित सफाई पर बल दिया।  सीईओ पीआर मीणा ने बैठक कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, सुजानगढ़ प्रधान मनभरी देवी, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, कुलदीप पूनिया, मालीराम सारस्वत, सुमन आजाद, तिलोकाराम कस्वां, संतोष तालणियां, श्योकरण पोटलिया, जगदीश, सोहन लाल लोहमरोड़, कमला, ममता कंवर सहित विभिन्न सदस्यों ने ग्रामीण विकास से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की।

इस दौरान जिले की स्वास्थ्य सेवाओं, सड़क व आरओबी-आरयूबी निर्माण, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पशुपालन, महानरेगा,  सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में एसीईओ हरी राम चौहान, एएसपी राजेंद्र मीणा, डीएफओ सविता दहिया, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शर्मा, आत्मा के परियोजना निदेशक दीपक कपिला, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया सहित संबंधित अधिकारी, प्रधान, जिला परिषद सदस्य आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button