छात्र की एस.एस.ओ आई.डी पर छात्रवृति आवेदन रेड फ्लेग में प्रदर्शित हो रहा है तो ऐसे समस्त विद्यार्थी रेड फ्लेग हटवा लेंवे
सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कि उप निदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि विभाग द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021—22,2022—23 एवं 2023—24 में जिला अधिकारी की आई.डी पर बहुत से विद्यार्थियों के छात्रवृति आवेदन रेड फ्लेग के रूप में प्रदर्शित हो रहे है जिससे आवेदन पोर्टल पर जिला अधिकारी की आई.डी से अप्रूव नहीं होने के कारण बिल बनाये जाने संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले के विद्यार्थी जिन्होंने विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021—22,2022—23 एवं 2023—24 में आवेदन किया है और छात्र की एस.एस.ओ आई.डी पर छात्रवृति आवेदन रेड फ्लेग में प्रदर्शित हो रहा है तो ऐसे समस्त विद्यार्थी वे अपने समस्त मूल दस्तावेज सहित जिला कार्यालय में उपस्थित होकर रेड फ्लेग हटवा लेंवे ताकि रेड फ्लेग के कारण जिला अधिकारी की आईडी पर लम्बित छात्रवृति आवेदन को अप्रूव कर बिल बनाये जाकर भुगतान की कार्यवाही की जा सके।