मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में
चूरू, राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन तथा जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को जिला परिषद में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के जिला स्तरीय आयोजन में बच्चों को मिल्क पाउडर से निर्मित दूध पिलाया। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान बालकों से परिचय करते हुए दूध की गुणवत्ता और पढाई-लिखाई के बारे में संवाद किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने प्रभारी मंत्री को बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के 1 लाख 13 हजार 364 विद्यार्थियों तथा कक्षा 5 से 8 तक के 72 हजार 381 विद्यार्थियों सहित जिले के कुल 1 लाख 85 हजार 745 विद्यार्थियों को नियमित रूप से दूध पिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरसीडीएफ द्वारा जिले में 64 हजार 371 किलोग्राम दूध आपूर्ति की गई है, जिसे जिले के समस्त विद्यालयों में नियमित पहुंचाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अतरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी आर मीणा, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, जमील चौहान, राजकीय शारदा उच्च प्राथमिक विद्यालय की शारीरिक शिक्षक शारदा देवी, अध्यापक जयकरण सैनी, महेश डाबी, राजवीर सिंह, द्वारका प्रसाद टेलर, दीपिका सोनी, हेमंत सिहाग, विकास मील आदि मौजूद रहे।