झुंझुनूताजा खबर

प्रभारी मंत्री ममता भूपेश का झुंझुनूं दौरा

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा-

‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन करें अधिकारी‘‘

झुंझुनूं, जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को झुंझुनू जिले के दौरे पर रहीं। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वे बेहद गंभीर दिखीं और एक-एक विभागीय अधिकारी से फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याण की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति को लेकर भी जानकारी ली। इस दौरान खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने अवैध पेयजल कनेक्शनों पर प्रभावी रोक लगाने की बात कही। प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। वहीं एवीवीएनएल के एसई अशोक चौधरी को खेतड़ी कॉपर (हिंदुस्तान जिंक) में विद्युत आपूर्ति और लंबित कनेक्शनों के प्रकरणों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने प्रभारी मंत्री ममता भूपेश और प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एटुरे को जिले की प्रगति की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान से पालनहार और अनुप्रति योजनाओं की जानकारी लेते हुए छात्रवृत्ति प्रकरणों में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में कुछ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने को भी उन्होंने गंभीरता से लिया और सांख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक पूनम कटेवा के नहीं आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में अधिकारियों से सुझाव भी लिए। बैठक में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, खेतड़ी प्रधान हरिकृष्ण यादव, फूल सिंह ओला, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, डीएफओ आरके हुड्डा, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र सिंह राठौड़, पीएमओ डा. कमलेश झाझड़िया, पीडब्ल्यूडी केएसई हुकम चंद बैरवा, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, एसीपी घनश्याम गोयल, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ.शीशराम डूडी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चौबदार, मुख्य आयोजना अधिकारी वशिष्ठ कुमार शर्मा, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी कृषि विभाग के सहायक निदेशक विजयपाल कस्वां भी मौजूद रहे । इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं जानीं और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल छाबा और पीआरओ हिमांशु सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button