झुंझुनूताजा खबर

विजय हिन्द जालिमपुरा के गृह जिले पधारने पर भव्य स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

सर्वोच्च राष्ट्रीय युवा नागरिक सम्मान (नेशनल यूथ अवार्ड) से सम्मानित होकर

झुंझुनू, पूर्व सैनिकों, युवाओं, लायंस क्लब, पेंशन समाज, नेहरू युवा केंद्र ने शहीद स्मारक तक स्वागत यात्रा में पुष्पवर्षा की। भारत सरकार के सर्वोच्च राष्ट्रीय युवा नागरिक सम्मान (नेशनल यूथ अवार्ड) से सम्मानित होकर हुबली धारवाड़ कर्नाटका से पहली बार अपने गृह जिले झुंझुनूं पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। जालिमपुरा को धारवाड़ में 16 जनवरी को देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था जिसके बाद से ही पूरे प्रदेश भर में खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी दिल्ली पुलिस द्वारा जालिमपुरा का विशेष स्वागत किया गया था उसी क्रम में झुंझुनूं बस डिपो पहुंचते ही दिनेश कुलहरी, कप्तान महेंद्र झाझडिया, अमरचंद खेदड़, राजेश जानू, नेवी कमांडर सुरेंद्र चकबास, भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल दूत, सीपीओ लालचंद प्रेमी, कप्तान विनोद, कप्तान रामसिंह, कप्तान रामनिवास, दलीप झाझडिया, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजपाल फोगाट, एकीकृत शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मंजीत चौधरी, लायंस क्लब के संपत राम बारूपाल, मनीराम कुलहरी, रोडवेज डिपो मैनेजर राकेश गढ़वाल, पेंशनर समाज के नेमीचंद पुनिया, घासीराम वर्मा समाज सेवा समिति के विजय गोपाल, कुंभाराम आर्य, सुशील चाहर, नेहरू युवा केन्द्र के नरेंद्र भाटी, कोशल सैनी, नवीन कालेर, अनुराधा खीचड़, पूनम जेवरिया, विक्रम सिंह, दीपेंद्र स्वामी के नेतृत्व में सैंकड़ों से अधिक पूर्व सैनिकों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह और युवाओं ने जालिमपुरा को फूल माला और बुके भेंट कर मिठाई खिलाई। इसके उपरांत रोडवेज बस डिपो से स्टेशन रोड पर मुख्य मार्ग से शहीद स्मारक तक गाजे बाजे पर नाचते हुए फूलों की वर्षा करते हुए भारी संख्या समूह में भारत माता और विजय हिंद का जयघोष करते हुए रैली निकाली। जहां पर विजय हिन्द ने सर्वप्रथम शहीदों की वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, इसके बाद उन्होंने अंबेडकर स्मार्क, झुझार सिंह स्मृति स्थल, शहीद रामदेव करनी राम स्मारक, शहीद जेपी जानू स्मारक और परमवीर चक्र विजेता शहीद पिरु सिंह के स्मारक पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विजय हिन्द ने कहा की उनका ये सम्मान पूरे भारत वर्ष के जवान, किसान, श्रमिक, कार्मिक, उद्यमी एवं प्रत्येक नागरिक की खुशहाली को समर्पित है। उन्होंने कहा की आज उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही विशेषकर युवाओं के लिए कई गुना बढ़ गई है जिस पर खरा उतरने की वो पूरी कोशिश करेंगे साथ ही सभी युवाओं के सम्पूर्ण सामर्थ्य से इकिशवीं सदी को जालिमपुरा ने भारत महान की सदी बताया।

Related Articles

Back to top button