गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारियां पूर्ण, प्रातः 9.05 बजे होगा ध्वजारोहण
चूरू, जिले में गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के सड़क परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला सवेरे 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री सवेरे 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा मार्चपास्ट का निरीक्षण कर सलामी लेंगे। समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा।
मुख्य समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी जायेगी। जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक ने आगंतुकों से अनुरोध किया है कि वे समारोह स्थल पर आपत्तिजनक सामग्री नहीं लाएं। समारोह स्थल पर आने वाले व्यक्ति अपने साथ आपत्तिजनक वस्तु जैसे लाठी, हथियार, चाकू, बॉल, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस आदि नहीं लेकर आ सकेंगे।