ताजा खबरराजनीतिसीकर

प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत ने स्वयं श्रमदान कर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का किया शुभारंभ

राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरूआत से प्रदेश के लोगों को मिलेगा संबल – प्रभारी मंत्री रावत

सीकर, उद्योग वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान विभाग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना की शुरूआत से आम लोगों को संबल मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना को पूर्णरूप से धरातल पर उतारें ताकि आमजन इस योजना से लाभान्वित हो सके। मंत्री रावत शुक्रवार को सांवली रोड़ सीकर में आयोजित इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रही थी। प्रभारी मंत्री रावत ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना के प्रति आमजन में ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता लाए ताकि मनरेगा की तरह यह योजना भी आमजन के लिए वरदान साबित हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को परिवार मानकर आरजीएचएस, ओल्ड पेंशन, चिरंजीवी योजना, निरोगी राजस्थान सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करने का काम किया है।

कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति जीवण खां ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में कोरोना काल से लेकर अब तक सफाईकर्मियों की बड़ी अहम भूमिका रही है। उन्होंने प्रभारी मंत्री रावत से मांग की है कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता कर प्रदेश के प्रत्येक वार्ड में 5 सफाईकर्मियों की नियुक्ति करवाने की स्वीकृति करवाये। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना के कुशल क्रियान्वयन के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है। इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना में वाटर हार्वेस्टिंग कार्य, सफाई,भवन निर्माण, सार्वजनिक सम्पति निरूपण सहित अनेक कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि आमजन में जागरूकता की कमी है। अगर सभी पात्र लोगों तक योजना की जानकारी हो तो इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकते है। आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई ने योजना के उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया व योजना में अनुमत कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में संतोष देवी, सुनीता वर्मा, भगवानी देवी, छोटी देवी, हसीना बानो, शबनम बानो, मीरां देवी, रतनी देवी, पूजा देवी, कांता देवी, शांति देवी को जॉब कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत सहित ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ श्रमदान कर इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना का प्रतिकात्मक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर राजस्थान राज्य किसान आयोग अध्यक्ष एवं खण्डेला विधायक महादेव सिंह खण्डेला, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, बानसूर प्रधान सुमन यादव, उप सभापति अशोक चौधरी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, उपखण्ड़ अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, पीआरओ पूरणमल, जीएमडीआईसी धर्मेन्द्र शर्मा, रीको अनिल कुमार खण्डेलवाल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, किशन सिंह चौहान, गोविन्द पटेल, पार्षद मोहर सिंह गौड़, पप्पू पहलवान सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button