दिए आवश्यक सुझाव और दिशा-निर्देश
झुंझुनू, जिले के प्रभारी सचिव आईएएस भानुप्रकाश ऐटुरे जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति और धरातल पर उनके क्रियान्वयन की जानकारी लेने के लिए जिले के विभिन्न ब्लॉक्स में भ्रमण किया है। बुधवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक सुझाव और दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उन्हें योजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत करवाया।
सचिव भानु प्रकाश ऐटुरे ने सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिले में दवाईयों की उपलब्धतता के बारे में भी जानकारी ली। वहीं डीएसओ कपिल झाझड़िया से उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना की जानकारी ली। ऐटरु शिक्षा विभाग की प्रगति से काफी संतुष्ट नजर आए, उन्होंने जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की प्रगति पर खुशी जाहिर की।
सामा. न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहा. निदेशक मो. अशफाक खान ने पालनहार, विभिन्न पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पालनहार में भौतिक सत्यापन के संबंध में उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों से भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। युवा संबंल योजना के बारे में जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि जिले में 10,155 लाभार्थी हैं, जिनमें से 7627 लाभार्थी विभिन्न राजकीय कार्यालयों में इंटर्नशिप कर रहे हैं। उन्होंने इसके अलावा मनरेगा, इंदिरा रसोई, घर-घर औषधी योजना की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ समेत सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।