अपराधझुंझुनूताजा खबर

दो युवकों को जेल व तीन नाबालिगों को भेजा बाल सुधार गृह

उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने एक समुदाय विशेष के लोगों ने घर में तोड़फोड़ व महिला से की मारपीट का मामला

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के पुलिस थाने के सामने कन्या पाठशाला के पास गुरुवार देर रात्रि को पुरानी रंजिश के चलते एक समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ व महिला सदस्यों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 युवकों को हिरासत में लिया था। थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने दी जानकारी के अनुसार आरोपी युवक हारून फकीर पुत्र अब्दुल फकीर उम्र 35 वर्ष निवासी उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के विकास राठी उर्फ सोनू मेघवाल पुत्र सुभाष राठी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही तीन अन्य नाबालिगों को बाल सुधार गृह झुंझुनूं भेज दिया। दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। कमलेश कुमार पुत्र सुल्तान मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया है कि गुरुवार देर रात को घर में घुसकर तोड़फोड़ की व जाति सूचक गालियां निकाली तथा लकड़ी व सरियों से मारपीट की। दूसरे पक्ष की ओर से आश्मीन पति हारून फकीर ने मामला दर्ज कराया है कि 5 महीने पहले जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आप को बता दें कि गुरुवार देर रात को तोड़फोड़ व मारपीट मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की गई। मौका स्थिति पर दूसरे दिन भी अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं ताकि कस्बे में दोनों समुदायों में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो।

Related Articles

Back to top button