30 मई 2022 से 5 जुन 2022 तक ‘‘प्लास्टिक मुक्त सप्ताह
झुंझुनू, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रलय एक जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स के उत्पादन, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री व उपयोग पर रोक लगाएगा। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, झुन्झुनू द्वारा 30 मई 2022 से 5 जुन 2022 तक ‘‘प्लास्टिक मुक्त सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर द्वारा 17 मई 2022 को जिला कलेक्ट्रट सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के पोस्टर का भी विमोचन किया जाना प्रस्तावित है। नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में ऑटो टीपर के जरिए भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश प्रसारित किया जाएगा। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंतर््ण मंडल के क्षेतर््ीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेण्ट रूल्स, 2016 (यथा संषोधित) के नियम 4 (2) के अनुसार पोलीस्टाइरीन सहित निम्न सिंगल यूज प्लास्टिक आइटमस के उत्पादन, इम्पोर्ट, स्टोकिंग, वितरण, बिक्री एवं उपयोग पर दिनांक 1 जुलाई से रोक रहेगीः-
(a) प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडिया, पोलीस्टाइरीन (थर्मोकाल) की सजावटी सामग्री।
(b) प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रा, ट्रे जैसी कटलरी, मिठाई के डिब्बों, निमंतर््ण कार्ड और सिगरेट पैकेट के ईर्द-गिर्द लपेटने/पैक करने वाली फिल्में, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक/पीवीसी बैनर, स्टि्रर।
सभी स्टाकिस्ट, रिटेलर्स, दुकानदार, ई-कॉमर्स, वाणिज्यिक प्रति6ठानों, मॉल, बाजार, शॉपिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, पर्यटन स्थल, विद्यालय, महाविद्यालय, कार्यालय, अस्पताल, होटल व अन्य संस्थानों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि वे समय सीमा के अनुसार चिन्हित सिंगल यूज प्लास्टि आइटम्स का उत्पादन, स्टाकिंग, वितरण, बिक्री व उपयोग बंद कर दें। सभी संबंधित पक्ष 30 जून तक सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स की शून्य इनवेंटरी सुनिश्चित करें। उपरोक्त नोटिफिके6ान के प्रावधानों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित प्रतिष्ठान/व्यक्ति के विरूद्ध पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी जिसके तहत सामान की जब्ती करने, पर्यावरण क्षतिपूर्ति रा6िा वसूलने एवं इकाई/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने की कार्यवाही भी शामिल है।
हर चौराहे पर पोस्टर व होर्डिंग
शहर के हर चौराहा व सरकारी कार्यालय के बाहर पोस्टर व होर्डिंग लगाए जाएंगे। सरकारी कार्यालय में उपयोग न हो, इसलिए सबसे शपथ पत्र भी जिला कलेक्टर के जरिये लिए जाएंगे। लोगों को जोड़ने के लिए प्लास्टिक लाओ और कपड़े के थैले ले जाओ अभियान चलाएंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रमों की सूचनाः-
‘‘प्लास्टिक मुक्त सप्ताह‘‘ के दौरान क्षेतर््ीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदू6ाण नियंत्रण मंडल, झुन्झुनूं द्वारा विभिन्न गतिविधियां जैसेः- चितर््कला प्रतियोगिता, निंबन्ध लेखकन, स्लोगन लेखन, विभिन्न संबद्ध पक्षो के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु कार्यशाला एवं विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2022 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय मैराथन प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडियां, पॉलीस्टाइन, थर्माकॉल की सजावटी सामग्री, प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसे कटलरी, मिठाई के डिब्बों को पैंक करने वाली फिल्म आदि शामिल है।