मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुमन चौधरी को ज्ञापन सौंपा
खण्डेला, [आशीष टेलर ] आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गत दिनों जयपुर में प्रदर्शन कर रहे माली, सैनी, कुशवाह, समाज के लोगों पर लाठीचार्ज करने के विरोध में मंगलवार को खण्डेला कस्बे में सैनी समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया।साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तहसीलदार सुमन चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा । सैनी संघर्ष समिति के तत्वाधान में सैनी समाज के लोग जयपुर रोड़ स्थित सुबोध स्कूल में एकत्रित हुए। इसके बाद, बस स्टेण्ड,बाजार, संगम सिनेमा होते हुए रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस नेता ने भी अपने कार्यालय के बाहर रैली पर पुष्पवर्षा करी, साथ ही सैनी समाज के लोगों पर हुए लाठीचार्ज को नींदनीय बताया, मील ने कहा की आंदोलनकारियों पर दर्ज मुक़दमे तुरंत वापस होने चाहिए, संविधान के अनुसार सभी को आंदोलन करने का अधिकार है। यहां एसडीएम कार्यालय के बाहर नारे लगाकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का भी जाब्ता मौजूद रहा । लोगों का कहना था कि शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना गलत है। ऐसे में जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उन्हे छोड़ा जाए। समाज की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई हो। अन्यथा मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। इस दौरान सुरेश सैनी, संजना सैनी, सुभाष सैनी, मीना सैनी, सुनील कुमार सैनी, शंकर लाल सैनी, ओमप्रकाश सैनी दायरा सहित अन्य मौजूद रहे। बाद में आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुमन चौधरी को ज्ञापन सौंपा।