Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बड़ी खबर : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जो कहते है उसको करके दिखाने का दम है झुंझुनू के सिंघम में

तीन नामजद आरोपी और दो घटना में सहयोग और शरण देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में हासिल की सफलता

झुंझुनू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकांड में झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा जिस त्वरित गति से कार्रवाई कर रहे हैं, और किया है उसको देखकर कहा जा सकता है कि सब कुछ करना लेकिन कभी भी सिंघम की क्षमता पर शक मत करना। जी हां, हम बता दें कि झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के सीधे सुपरविजन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया के हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में बगड़ थानाधिकारी श्रवण कुमार की टीम ने घटना में शामिल तीन नामजद आरोपी और दो घटना में सहयोग और शरण देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा तीन नामजद आरोपी विश्वा बंधु, वीरेंद्र, इमरान के साथ घटना में सहयोग और शरण देने वाले मनोज और नितेश को भी गिरफ्तार किया गया है। टीम ने इनको उदयपुर और सूरत से गिरफ्तार किया है तथा नितेश को झुंझुनू ग्रामीण क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एसपी कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस को हाथ लगे हैं और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें काम में लगी हुई है शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी। इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड में शामिल हासलसर निवासी कुलदीप मील को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब तक 6 को गिरफ्तार कर चुकी है। 

  • यह था हत्याकांड

 बगड़ थाना इलाके के भडौंदा गांव के समीप काटली नदी के पास  पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिय़ा की हत्या कर दी गई थी।  आरोपियों ने राकेश की गाड़ी को टक्कर मारकर सरियों व लाठियों से मारपीट की थी। जिससे राकेश झाझडिय़ा की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने गब्बर गैंग के मुखिया अरविंद उर्फ गब्बर के अलावा एचएस विश्वबंधु, देशबंधु, रवि बलौदा के साथ-साथ दिनेश मालसरिया, प्रदीप मंगावा, अजीत बाबा, उमेश, सोनू, इमरान, मंजीत झाझडिय़ा, रमेश कुमार आदि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। 

  • हत्याकांड में चार हिस्ट्रीशीटर शामिल

पूर्व छात्रसंघ हत्याकांड में शामिल आरोपियों मे से चार हिस्ट्रीशीटर है। इनमें विश्वबंधु  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विश्वबंधु   कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। लेकिन तीन हिस्ट्रीशीटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ५- ५ हजार का इनाम भी घोषित किया था। इनमें से कई आरोपी ऐसे जिन पर कई मामले दर्ज है। इस हत्याकांड में सबसे ज्यादा चर्चा गब्बर गैंग की रही। हत्याकांड में गब्बर गैंग का मुख्य सरगना अरविंद उर्फ गब्बर भी शामिल था। इस गैंग ने तीन साल पहले भी पुलिस फायरिंग की थी। इस हत्याकांड में गब्बर गैंग का नाम आने के बाद पुलिस ने लाल कोठी को अपने कब्जे में ले लिया था। एसपी को लाल कोठी में बदमशों का अडड़ा होने की शिकायत मिली थी। यह बात सामने आए थी कि गब्बर उर्फ अरविंद अपनी गैंग को यही से ऑपरेट करता था।

Related Articles

Back to top button