9 विजेताओं को प्रदान किये 6300 रुपये के पुरस्कार
झुंझुनूं, सोमवार को जिला मुख्यालय पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें न केवल युवाओं बल्कि बालिकाओं महिलाओं, बुजुर्गों ने भी भागीदारी करके अपना दमखम दिखाकर 6300 रुपये के इनाम जीते। मैराथन को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गोड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में बालिकाओं, स्कूली बच्चों, कॉलेज स्टूडेंट्स और आमजन के रूप में चार श्रेणियां बनाई गई। जिसमें सबसे पहले स्कूली स्टूडेंट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उसके बाद क्रमशः कालेज स्टूडेंट्स, आमजन और बालिकाओं महिलाओं को के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो बस डिपो, जेपी जानू स्कूल, जेके मोदी स्कूल होते हुए राजकीय मोरारका कॉलेज पहुँची जहां पर निर्णय कमेटी ने विजेताओं का चयन किया । मैराथन में स्कूल स्टूडेंट्स की श्रेणी में प्रथम स्थान पर उत्तम सिंह द्वितीय स्थान पर प्रमोद कुमार रहे, कॉलेज श्रेणी में प्रथम स्थान पर राहुल, द्वितीय स्थान पर मनोज कुमार रहे, आमजन श्रेणी में साहिल ने प्रथम व राहुल ने दूसरा स्थान हासिल किया। इन श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले विजेताओं को 900 रु और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 500 रुपए का चेक एडीएम गोड़, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, खेल अधिकारी राजेश ओला, मोरारका कॉलेज प्रिंसिपल यशपाल भाम्भू ने प्रदान किया।
इससे पूर्व एडीएम जेपी गोड़ ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने चिरंजीवी योजना और मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डॉ कपूर थालोर ने किया उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बेहतर मानसिक स्वास्थ्य पाने के तौर तरीकों के बारे में बतलाया। इस अवसर पर डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, डीपीसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, सीओ आईईसी डॉ महेश कड़वासरा, डीएसी संजीव महला, सीओ पीसीपीएनडीटी संदीप शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी, मैराथन में भामाशाह के रूप में सहयोग देने वाले चिरंजीवी अधिकृत झुंझुनूं अस्पताल के डॉ कमलचंद सैनी, मेट्रो अस्पताल के डॉ पुष्पेंद्र बुडानिया, पल्स हॉस्पिटल व अपेक्स हॉस्पिटल प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।