पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हेलीपैड पर जाने से मना कर दिया
जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच गहमागहमी हो गई
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद सोमवार को प्रदेशभर से बड़े दिग्गज नेता सरदारशहर पहुंच रहे हैं। और विधायक भंवरलाल शर्मा के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से सरदारशहर पहुंची इस अवसर पर गांधी विद्या मंदिर स्थित हेलीपैड पर सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर वसुंधरा राजे के साथ में सांसद राहुल कसवा और झालवाडा सांसद दुष्यंत सिंह भी साथ रहे।इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक पिंचा, समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, भाजपा नेता सिवचंद सहू महिला मोर्चा की सपना लूणिया, कांता भोजक, शिल्पा स्वामी, वैशाली प्रजापत, पूनम राजपूत, सुमन सोनी, पूनम पांडे, निधि लूणिया, ओम तँवर, जयश्री, पार्षद मदन तँवर, मदन ओझा, राजूनाथ सिद्ध पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे का स्वागत किया उसके बाद वसुंधरा राजे गाड़ी में सवार होकर ताल मैदान पहुंची जहां पर विधायक भंवरलाल शर्मा के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधायक शर्मा राजस्थान के एक दिग्गज नेता थे और काफी बार मेरी उनसे मुलाकात हुई है, सरल स्वभाव के विधायक आज इस दुनिया में नहीं रहे, मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने विधायक पुत्र राज्यमंत्री अनिल शर्मा और केसरी चंद शर्मा को भी ढांढस बंधाया, बाद में वसुंधरा राजे विधायक शर्मा के निवास पर पहुंची और विधायक की पत्नी मनोहरी देवी से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और बाद में वापस गांधी विद्या मंदिर स्थित हेलीपैड पहुंची और वहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर अब आगे बीदासर जाने का कार्यक्रम है। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता जब हेलीपैड पर पहुंचे तो पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हेलीपैड पर जाने से मना कर दिया जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच गहमागहमी हो गई, पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को हेलीपैड पर प्रवेश दिया गया था लेकिन नाराज सभी भाजपा कार्यकर्ता हेलीपैड से बाहर आ गए और थोड़ी देर बाद पुलिस प्रशासन ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हेलीपैड में प्रवेश दिया तब जाकर भाजपा कार्यकर्ता शांत हुए।