बीना दहेज के शादी, विधायक सहित अनेक लोग हुए शामिल
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता नगरपालिका के बरालिया की ढ़ाणी के रामगोपाल बासनीवाल ने अपने पुत्र अशोक की शादी पटवारी वाली ढ़ाणी नीवाणा, चौमू निवासी शंकर लाल जलिन्द्रा की पुत्री अर्चना के साथ बीना दहेज करेंगे। रामगोपाल ने पहले भी अपने पुत्र रमेश कुमार व दीपक की शादी बीना दहेज की थी। रामगोपाल अपने तीसरे पुत्र अशोक की भी बीना दहेज के बाटका में नारियल व एक रुपया शगुन लेकर अपने पुत्र की शादी कर रहे हैं। लग्न व प्रतीभोज कार्यक्रम में वर-वधू को दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने आशिर्वाद दिया। रामगोपाल ने बताया की मेनें तीसरी बार अपने पुत्र की शादी बीना दहेज की है ,ताकी अन्य समाज के लोग भी इसे प्रेरणा लेकर इस मंहगाई के जमाने में बीना दहेज के शादी कर बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करेगें। मंहगाई के दौर में कर्ज़ वाली बहू नहीं चाहिए । आजकल सभी समाजों में कहीं ना कहीं आटा-साटा के बीना शादी नहीं हो रही है। साटे के कारण बहुत सी लड़कियों की शादी ऐसी जगहों पर हो जाती है जो लम्बे समय तक नहीं चलती है। मंहगाई के दौर में पिता अपनी पुत्री की शादी में कर्ज़ लेकर शादी करते हैं और फिर उस कर्ज़ को उतारने के लिए पिता रात- दिन मेहनत करता हैं।हम सभी को इस मंहगाई के समय में कर्ज़ वाली बहू नहीं लेकर आनी चाहिए और बीना दहेज प्रथा के शादी करनी चाहिए।