चुरूताजा खबर

वर्तमान समय में ज्ञान ही ताकत इसलिए योजनाओं की जानकारी रखें ग्रामीण

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथों का हो रहा भरपूर स्वागत,

योजनाओं की जानकारी ले रहे ग्रामीण, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी साझा कर रहे सक्सेस स्टोरी

चूरू, विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यक्रमों में ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। यात्रा में जा रहे प्रचार रथों का सरपंचों की अगुवाई में जोरदार स्वागत हो रहा है। लाभार्थी ग्रामीणों द्वारा अपनी योजना से संबंधित सफलता की कहानी साझा की जा रही है ताकि दूसरे ग्रामीणों को भी योजना का लाभ मिल सके। एसीईओ सक्षम गोयल आईएएस ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत चूरू ब्लॉक के जासासर एवं नाकरासर, राजगढ़ ब्लॉक के महलाना व लीलकी, रतनगढ़ के लाछड़सर व बीनादेसर, सरदारशहर के भोजूसर उपाध्यान व बंधनाऊ दिखनादा, सुजानगढ़ के कानूता व मगरासर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया गया।

चूरू ब्लॉक के जासासर में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए बीडीओ शर्मिला छल्लाणी ने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान समय में ज्ञान ही ताकत है। इसलिए ग्रामीण सरकारी की योजनाओं व कार्यक्रमों की पूरी जानकारी रखें और पात्रता के अनुसार लाभ उठाएं। सरपंच संदीप वर्मा की अगुवाई में ग्रामीणों ने प्रचार रथ का स्वागत किया। इसी प्रकार नाकरासर में सरपंच मीरादेवी के नेतृत्व में प्रचार रथ का स्वागत किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाया।

कृषि नवाचारों और प्राकृतिक खेती पर हुई चर्चा

चूरू। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गुरुवार को ग्राम पंचायत भोजूसर उपाध्याय एवं बंधनाऊ दिखनादा में कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प के डे नॉडल ऑफिसर बीडीओ दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन का विद्यार्थियों ने मानव श्रृृंखला बनाकर स्वागत किया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी एलईडी स्क्रीन पर दी गई। सभी ग्रामवासियों द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ ली गई। कृृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मृृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी दी गई। कृृषि वैज्ञानिक मुकेश शर्मा ने प्रगतिशील किसानों से कृषि नवाचारों एवं प्राकृृतिक खेती को लेकर चर्चा की। बालिकाओं द्वारा ‘धरती कहे पुकार के और बेटी बचाओ बेटी पढाओ को लेकर सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनओं के सम्बन्ध में ऑन स्पॉट क्विज का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत में उल्लेखनीय कार्य करने वाले भामाशाहों तथा क्विज में प्रथम, द्वितीय, तृृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृृत किया गया। ग्राम पंचायत में भूमि रिकॉर्ड 100 प्रतिशत एवं ओडीएफ प्लस होने की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। कैम्प में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. प्रियका सिंह की टीम ने टी.बी स्क्रीनिंग, बीपी, तथा शुगर की जांच की। पीएम उज्ज्वला योजना में वंचित रहे लाभार्भियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। बैंक ऑफ बडौदा के शाखा प्रबंधक पुलकित कोचर द्वारा केसीसी, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ द्वारा अपने अनुभवों को सभी नागरिकों से साझा किया। कैम्प में नव युवाओं का बतौर वॉलिंटियर रजिस्ट्रेशन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक मुकेश शर्मा, शाखा प्रबंधक पुलकित कोचर, डॉ. प्रियंका सिंह, पंकज शर्मा, मुकेश तिवारी, ज्योति बारहठ, कन्हैयालाल उपाध्याय, विजयपाल स्वामी सहित विभिन्न 17 विभागों के अधिकारी, कार्मिक और 800 से अधिक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

लीलकी में सीईओ मीणा ने किया कैंप का निरीक्षण

चूरू। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत राजगढ़ ब्लॉक के लीलकी एवं महलाना उतरादा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यात्रा अंतर्गत आए प्रचार रथों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। बीडीओ नरेंद्र पूनिया ने बताया कि शिविर में आए ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र व्यक्तियों का विभिन्न योजनाओं में लाभ के लिए पंजीयन किया गया। ग्राम पंचायत लीलकी में आयोजित शिविर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा ने अवलोकन किया और ग्रामीणों से शिविर के संबंध में फीडबैक लिया। मीणा ने ग्रामीणों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित होने के लिए योजनाओं की जानकारी लें और अपनी पात्रता के अनुसार पंजीयन करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि हम योजनाओं को समझें और पात्रता के अनुसार लाभ उठाएं। महलाना उतरादा में 83 तथा लीलकी में 96 व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं में लाभ के लिए पंजीयन किया गया। सरपंच इंद्र देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण शिविरों में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button