चूरू, 2 राज बटालियन एनसीसी चूरु के तत्वावधान में 14 दिवसीय एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर्स ओरिएंटेशन ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उक्त कोर्स के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य केयर टेकर ऑफिसर्स को एनसीसी पाठ्यक्रम तथा ट्रेनिंग से रूबरू कराना था l कोर्स का उद्घाटन ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया l राजस्थान के एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर्स ओरिएंटेशन ट्रेनिंग कोर्स ,जो 6 दिसंबर 2023 को विधिवत रूप से प्रारंभ हुई थी,का 19 दिसंबर 2023 को समापन हुआ।इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें विभिन्न सैन्य एवं सामान्य विषयों पर कुल 36 व्याख्यान विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा दिए गए।इनमें प्रमुख रूप से मेजर करण सिंह,कैप्टन आदर्श किशोर ,ले. सुभाष गोरा, ले. कमलेश सैनी तथा ले. प्रियंका ने अतिथि व्याख्यान द्वारा प्रतिभागियों को भारतीय सेना एवं एनसीसी की कार्यप्रणाली के संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।इससे समस्त राजस्थान के लगभग 104 केयरटेकर ऑफिसर्स लाभान्वित हुए एवं वे अब आगे डायरेक्ट्रेट में इंटरव्यू के पश्चात ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में जाने हेतु प्रेरित हुए l कोर्स संयोजक तथा सह सयोजक की भूमिका कैप्टेन सत्येंद्र तथा ले. अरुण कुमार ने निभाई l
बटालियन के एनसीसी अधिकारीयों ले. हेमंत मंगल,ले. बी एल मेहरा,ले. नवीन कुमार ने भी विभिन्न विषयों पे व्याख्यान दिये l कमान अधिकारी कर्नल आलोक राय ने अपने उद्बोधन में कोर्स के मूल लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए ट्रेनिंग की आवश्यकता एवं महत्व की जानकारी दी साथ ही उक्त आयोजन के सुचारू संचालन के लिए कैप्टेन सत्येंद्र ले. अरुण अन्य अधिकारियों तथा 2 राज बटा. स्टाफ की सराहना की l कोर्स के अंत में लेफ़्टिनेंट हेमन्त मंगल ने सभी प्रतिभागियों एवं अन्य का धन्यवाद ज्ञापित किया l