प्राप्त 40 प्रकरणों में से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई शुक्रवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की उपस्थिति में आयोजित जनसुनवाई के दौरान छोटूराम बावरिया सिमारला जागीर आवासीय पट्टा बनवाने, रामकुमार सैन खाचरियावास सीमा ज्ञान करवाकर रास्ता खुलवाने एवं प्लॉट का पट्टा बनवाने, कल्याणसिंह नवीन पट्टा बनाने, भगवानसिंह भरतसिंह मोहनसिंह आवास पर जाने के लिए रास्ता खुलवाने, मंजूदेवी पलसाना अवैध अतिक्रमण हटाने, रामकृष्ण खण्डेला सुशील मंदबुद्धि बच्ची का पहचान पत्र बनवाने, मोहम्मद मोसीन दिव्यांग प्रमाण पत्र में संशोधन करवाने, रविन्द्रसिंह बलारा अवैध कृषि कनेक्शन हटाने, नेहरूराम गोरधनपुरा (दांता) गरीब मजदूरों को रास्ता दिलवाने तथा प्रकाश कुमावत ने सेवा ग्राम पंचायत में खसरा नं. 24 भूमि पर लगे स्टे को हटवाने के लिए जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आमजन से जुड़ी विभागीय समस्याओं तथा राजस्थान सम्पर्क, सीएम हैल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जनसुनवाई में प्राप्त 40 प्रकरणों में से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिले के दूर-दराज अंचलों से आये आवेदकों द्वारा अपनी -अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जिला कलेक्टर यादव के समक्ष प्रस्तुत किये गये। उन्होंने सभी आवेदकों से चर्चा की, उनकी समस्याएं जानी और उनका निराकरण मौके पर ही किया। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जनसुनवाई में जो नये प्रकरण प्राप्त हुए है उन सभी को दर्ज किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड, उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा डोटासरा, सीएमएचओं डॉ. निर्मल सिंह, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, राकेश लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग एवं प्रभारी अधिकारी जनसुनवाई, संयुक्त निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी सत्यनारायण चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।