दिशा की बैठक में सांसद राहुल कस्वां और जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने की समीक्षा
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि जिले के विकास कार्यों को लेकर अधिकारी सकारात्मक रवैया रखकर काम करें ताकि विकास परियोजनाओं का समुचित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हो और आमजन को इनका भरपूर लाभ मिले। सांसद राहुल कस्वां शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में डिस्टि्रक्ट डवलपमेंट कॉर्डिनेशन मॉनीटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, विधायक अभिनेष महर्षि, जिला प्रमुख वंदना आर्य सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे। सांसद ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि सभी योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय अधिकारी गंदे पानी की समस्या के निस्तारण के लिए एक-एक प्रस्ताव बनाकर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि उनकी स्वीकृति जारी कराई जा सके। उन्होंने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से कहा कि नेशनल डिजिटल हैल्थ कार्ड अधिक से अधिक बनाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेहतर इलाज तो हो ही, डॉक्टरों का रोगियों व परिजनों के साथ व्यवहार भी सही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में बाजरे को सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत लोगों को वितरण शुरू करें ताकि एमएसपी पर बाजरे की खरीद की जा सके और किसानों को बाजरे का समुचित मूल्य मिलना शुरू हो।
सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों को साथ लेकर एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर सही ढंग से क्रॉप कटिंग करने के निर्देश दिए और कहा कि किसानों का नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने एलडीएम से कहा कि आमजन को लाभान्वित करने वाली योजनाओं में प्रक्रिया को अनावश्यक लंबा नहीं करें और लोगों को लाभ दें। उन्होेंने जिले में आवश्यकता के अनुसार बैंक शाखाएं स्थापित करने के प्रस्ताव भिजवाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि जिले में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के कार्य में तेजी लाएं और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एकरूपता रखें। सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सभी संबधित विभाग आपसी समन्वय से काम करें और ब्लैक स्पॉट पर समुचित कार्यवाही करें। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कायों में गुणवत्ता रहनी चाहिए।
विधायक अभिनेष महर्षि ने रतनगढ़ क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मसलों एवं विकास कार्यो पर चर्चा की और कहा कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और जनता के प्रति जवाबदेह रवैया रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागों में आपसी सामंजस्य बहुत जरूरी है ताकि विभिन्न प्रोजेक्ट्स के दौरान आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे सजगता और सक्रियता के साथ काम करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करें। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति से अवगत कराते हुए जिले की उपलब्धियों से अवगत कराया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देेश दिए। तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं सड़क निर्माण सहित तारानगर क्षेत्र के अनेक मसलों की ओर ध्यानाकर्षण किया। प्रधान दीपचंद राहड़ ने लंपी रोग ग्रस्त पशुओं के चारे की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने सुजानगढ़ ओवरब्रिज, सुजानग़ढ में फल-सब्जी मंडी के पास बैंक शाखा खोलने, सुजानगढ़ से बीकानेर बस चलाने सहित अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की। समिति सदस्य कुलदीप पूनिया ने समर्थन मूल्य पर होने वाली तुलाई पर सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया ताकि अवांछित लोग नहीं आएं। इंद्राज खीचड़ ने सरसों की एमएसपी बढाने का सुझाव दिया।
सुजानगढ़ प्रधान मनभरी देवी, राजगढ़ प्रधान, मालीराम आदि ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा, सीईओ हरीराम चौहान, एसीएफ राकेश दुलार, डिस्कॉम एसई केके कस्वां, सानिवि एसई शिशुपाल सिंह, , सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, डीएसओ सुरेंद्र महला, एडीपीसी सांवर मल गहनोलिया, सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।