सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूवार को आयोजित हुई। जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान गौचर भूमि, रास्तों एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने, गोरीशंकर अग्रवाल आभावास ने सड़क के बीच में टैंक बना कर अतिक्रमण करने, मंदिर भूमि से अतिक्रमण हटाने, रोलसाहबसर में शिवजी के प्राचीन मंदिर से आम रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, महावीर पुरोहित साहित्यकार ने पूर्व सैनिकों के नाम पर शहरों की सड़कों का नामकरण करवाने, भागीरथ सिंह ने ग्राम पंचायत जेरठी में शराब की दुकान को सही स्थान पर लगाने, बाबूलाल शर्मा दुल्हेपुरा ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने, मूण्डवाडा में पटवार घर से अतिक्रमण हटाने, तारबंदी का पैसा दिलवाने, विद्युत ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने सहित अन्य परिवाद प्राप्त हुए जिन पर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने आमजन से जुड़ी विभागीय समस्याओं तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, स्टारमार्क प्रकरण, ब्लॉक स्तर पर जन सुनवाई के लम्बित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में सीकर सासंद अमराराम ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की अघोषित कटोति होने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की जर्जर स्थिति की समस्या के बारे में बताया और सार्वजनिक निर्माण विभाग से उनकी मरम्मत करवाने की बात कही।
इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस साहिन सी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रणजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पुरोहित, सीकर एसडीएम जय कौशिक, इंदिरा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग, आयुक्त नगर परिषद सीकर शशिकांत शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।