बुहाना, यमुना नहर का पानी लाने हेतु पुरानी डी पी आर मंजूर करने, सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र में पीने के पानी के लिए कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का पानी अति शीघ्र लाने, काटली नदी सहित तमाम बरसाती पानी की नदियों को पुनर्जीवित करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट रबी 2022-23 के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में जारी धरना चौथे दिन भी जारी रहा । आज के धरने की अध्यक्षता कामरेड रामलाल कुमावत ने की । धरने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए अजय सिंह नरूका व बिजेंद्र सिंह दौराता को दो मिनट का मौन धारण कर श्रध्दांजलि दी । धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, जिला उपाध्यक्ष कामरेड सुरजभान ठोठी, प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, सिंघाना प्रखंड सचिव कामरेड विधाधर गर्सा, कामरेड रामेश्वर मैनाना, कामरेड जसवीर सिंह, कामरेड रामचंद्र नेहरा, श्रीकौर, उम्मेद सिंह राव सरपंच, रामलाल कुमावत, बहादुर मल, सुबेदार मेजर ईश्वर सिंह गजराज, बिरबल सिंह, विकास मान,राजेंद्र यादव निहालपुरा, रोशनलाल, लालाराम जांगिङ, महीपाल सिंह, रामकरण धूलवा, बजरंग, धर्मपाल सैन मदनसर, कृष्णकुमार सैन, इंद्रपाल सिंह सैन ने संबोधित किया ।