झुंझुनूताजा खबर

“शिक्षा सारथी” योजना में प्रदान किया आर्थिक सहयोग

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन द्वारा शिक्षा सारथी योजना मे आर्थिक सहयोग देते हुए रू. 50000/- का चैक अभिनव प्रगति समिति, बगड़ को प्रदान किया। फाउंण्डेशन प्रतिनिधि एवं शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान सी.ई.ओ. विकास खटोड़ द्वारा अभिनव समिति मैनेजर महेन्द्र सैनी को चैक प्रदान करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष प्रदेश में लगभग 2 लाख 29 हजार छात्र/छात्राएँ अर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित रह जाते है। “शिक्षा सारथी” योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक सहयोग देते हुए उनकी फीस, पाठ्यपुस्तके, यूनिफार्म निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस अवसर पर कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कालेज के मैनेजिंग कमेटी सदस्य देवेन्द्र जांगीड, बगड़ आईटीओटी प्राचार्य कुम्भाराम, कृष्णादेवी फार्मसी कालेज, प्राचार्य डॉ. विवेक कौशिक, एसएमटीआई, अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं नवीन सैनी व बाबूलाल सैनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button