चुरूताजा खबर

विभिन्न मांगों का राशन विक्रेताओं ने सौंपा ज्ञापन

31 जुलाई तक मांगे नही माने जाने पर 1 अगस्त को नही करेंगे वितरण

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के राशन विक्रेताओं ने एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा को ज्ञापन देकर हर महीने 30 हजार रुपए मानदेय दिए जाने व बकाया कमीशन दिए जाने की मांग रखी। ज्ञापन बताया गया है कि गेहूं पर 2% छीजत दी जाए, क्योंकि उनको आगे से मिलने वाले गेहूं का वजन कम होता है। वहीं पिछले पांच महीनों से उनको केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला कमीशन नहीं मिला है। इस कारण राशन विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। ज्ञापन में राशन विक्रेताओं ने लिखा कि आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गेहूं का कमीशन और ईकेवाईसी सीडिंग का मेहनताना भी दिया जाए। राशन विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 31 जुलाई तक बकाया कमीशन नहीं दिया गया तो एक अगस्त को राशन वितरण व्यवस्था रोक दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button