
राजगढ़, [सुभाष प्रजापत ] उपकारागृह पर बीती रात अज्ञात लोगों ने पथराव किया। घटना रात करीब 2:15 बजे की बताई जा रही है। जेल प्रहरी रामकेश ने रविवार शाम 8 बजे पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह बाहरी दीवार पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग एक बोलेरो से उतरकर आए। उन्होंने प्रहरी रामकेश और अंदर ड्यूटी पर तैनात प्रहरी सीताराम पर पत्थर फेंके। दोनों प्रहरियों को पत्थर लगे हमलावरों में से एक की पहचान पूर्व कैदी अमित के रूप में हुई है। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रहरी रामकेश ने बताया कि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं और वह मेडिकल नहीं करवाना चाहते।पुलिस ने मामले में धारा 121 (1), 132 बीएनएस 2023 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच एसआई रामनिवास को सौंपी गई है। घटना की सूचना जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है।