झुंझुनूताजा खबर

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के दल ने किया झुंझुनूं दौरा

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने समझाईं जिला प्रशासन की बारीकियां

ग्रामीण विकास को समझने के लिए दल ने त्यौंदा और बाकरा का किया दौरा

झुंझुनूं, 2024 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का दल शुक्रवार को झुंझुनू पहुंचा। यहां उन्होंने जिला कलेक्टर रामावतार मीणा से मुलाकात कर प्रशासन की बारीकियां समझीं। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने दल का स्वागत करते हुए उन्हें जिला प्रशासन के विभिन्न कामकाजों व कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ कैलाश चंद्र ने उन्हें ग्रामीण विकास के बारे में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। आदर्श आचार सहित एवं शिकायत प्रकोष्ठ सहप्रभारी एईएन अमित चौधरी ने ज़िला कंट्रोल रूम एवं चुनावी बारीकियो के बारे मे बताया ।इसके बाद प्रशिक्षु आईएएस विनीत कुमार, समीक्षा मैत्रे, ऐश्वर्या दादाराव व उत्सव प्रशांत ने बाकरा ग्राम पंचायत का दौरा कर वहां ग्राम पंचायत ,स्कूल,आग़नबाडी ,खेल मैदान ,स्वयं सहायता समूह की गतिविधियों को समझा, वहीं प्रशिक्षु आईएएस नाजिया परवीन, वैशाख बागी, किनले शेरिंग व रेकुलवार शुभम ने खेतड़ी के त्यौंदा का दौरा कर ग्रामीण विकास को करीब से जाना। शहरी क्षेत्र मे एसटीपी,बीड ,कच्ची बस्ती आदि का दोरा किया इस दौरान डीएफओ बी अल नेहरा, पंचायत समिति झुंझुनू की विकास अधिकारी ममता चौधरी,सहायक अभियंता अमित चौधरी ,नगर परिषद सहायक अभियंता लोकेश दूलड़ ,विकास अधिकारी खेतड़ी महादेव सिंह ,सहायक विकास अधिकारी राजेश ,सुरेश कांटीवाल आदि साथ रहे ।

Related Articles

Back to top button