ताजा खबरनीमकाथाना

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश विद्युत विभाग लोहे के खंभों की जांच करे उनमें करंट तो नहीं

नीमकाथाना, महिला एवं बाल विकास शिक्षा व पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय करके आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन निर्माण व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त बैठक करके कार्य पूर्ण करें। पोषण माह के दौरान चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय करके कार्य करें। विद्युत विभाग लोहे के खंभों की जांच करे कि उनमें करंट तो नहीं आ रहा है तथा वहां पर चेतावनी बोर्ड लगा देवें। पीएम सूर्य घर योजना के वेण्डर्स से संबंधित कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाये जावे व बैंकर्स के साथ मीटिंग कर संबंधित व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाकर अधिकाधिक लोगों इस योजना का लाभ दिलवाये।

पशुगणना का कार्य सुचारू रूप से करावें तथा पशुपालन विभाग रेबीज के टीके मंगवा कर चिकित्सा/नगर परिषद्/पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय करके गांवों/शहरों आदि में जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को वेक्सीनेट करें जिससे आमजन व पशुुओं को कुत्तों के काटे जाने पर रेबीज की बिमारी का संक्रमण ना हो सकें। जो संक्रमित हो चुके है उनका तुरन्त इलाज किया जावें। वन विभाग अपने क्षेत्र में पकड़े गये अवैध बजरी खनन के ट्रैक्टरों को जब्त करके उनपर सख्त कार्यवाही करे। सानिवि पाटन बाईपास चौराहे पर हो रहे जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान करें व रोड़ पर हो रहे गडढ़ों को ठीक करावे जिससे कोई दुर्घटना ना हो व लोगों को आने जाने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ें। सानिवि पीपीपी व आरएसआरडीसी के साथ समन्वय करके निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करें साथ ही सिरोही-नीमकाथाना/शिमला/बागोली/मुण्डरू व नांगल सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करावें।

शिक्षा विभाग को स्कूलों का नियमित रुप से निरीक्षण करने के र्निदेश दिए।

कृषि विभाग फसलों में छिड़कने वाली दवाईयां बेचने वाली प्राइवेट/कॉर्पेरेट दुकानों की जानकारी को अखबारो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाये।
आयुर्वेद विभाग मीडिया की सहायता से बारिश के मौसम में मच्छरों से होने वाली बिमारियों से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार हेतु महीने वार लक्ष्य निर्धारित कर जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय करके कक्षा 9वीं से 12वीं तक बच्चों को मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु काढ़ा पिलाने का कार्या करे जिसे बच्चों को मच्छरों से होने वाली बिमारी से बचाया जा सके।

समस्त विभाग पौधारोपण करने के बाद कितने पौधे जीवित है व कितने पौधे रिप्लेस किये गये है उसकी लिस्ट मय रिपोर्ट आगामी बैठक मेेे लेकर आवे।
पीएचईडी विभाग विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके प्रकरणों की जांच कर त्वरित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करावें साथ ही जेजेएम के कनेक्शनस् की पेंडेन्सी को जल्द पूर्ण करें। पीएचईडी विभाग ने बिना अनुमति के जो भी सड़कें तोड़ी है पाइपलाइन डालने के दौरान उनको ठीक नहीं करवाया है तो विभाग के संबंधित एईएन/जेईएन के खिलाफ कार्यावाही की जावेगी। खनन विभाग अपने क्षेत्र में माईनिंग के दौरान बने गडढ़ों में पानी भर जाने से उसमें डूबने से किसी की मृत्यु ना हो इसके लिए विभाग ऐसे गडढ़ों के चारों तरफ तारबंदी करावें साथ ही एक चेतावनी बोर्ड भी लगा देवें। नगर परिषद्/पंचायती राज व चिकित्सा विभाग आपसी समन्वय द्वारा बारिश के मौसम में पैदा होने वाले मच्छरों व उनसे होने वाली बिमारियों की रोकथाम के उपाय करें साथ ही समस्त नगरपालिकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें साथ ही जिले में बारिश के दौरान जल भराव की समस्याओं का समाधान करें।

Related Articles

Back to top button