रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे में सफाई व्यवस्था सहित कई समस्याओें को लेकर नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत नेतृत्व कई वार्ड के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर आज सोमवार को छटे दिन भी बैठे थे। पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा धरना स्थल पर पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर व दुपट्टा उढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत ने बताया कि आप पहले जन नेता नहीं सच्चे जन सेवक हो, जो आप हमें सम्हालने आये हो। आज आन्दोलन को छ: दिन हो गये है अभी तक कोई अधिकारी, जनप्रतिनिधि व नेता धरना स्थल पर नहीं आया। धरने पर बैठे लालचंद प्रजापत ने बताया कि पालिका प्रशासन को अनेकों बार मौखिक व लिखित रूप में शिकायत देकर अवगत करवाया गया लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा कि भी प्रकार कि कार्यवाही नही कि गई, जिससे निराश होकर पालिका की हठधर्मिता के खिलाफ़ धरना दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड़, संगम विहार कॉलोनी, सराफ संपवैल, उतरादा बाजार, पोस्ट ऑफिस व अंडर ब्रिज सहित अनेको स्थानो पर सफाई नही होने और पालिका को अवगत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई। इसके अलावा पट्टा अभियान के तहत कटी रशीदों के अभी तक पट्टे नही बने और ना ही रुपये वापिस किये है। आमजन को रोजाना परेशानियों का समाना का पड़ता है लेकिन पालिका प्रशासन कुम्भकरण कि नींद सो रहा है आदि मांगों के बारे में बताया। पूर्व मंत्री रिणवा ने उपखंड अधिकारी व पालिका अधिशासी अधिकारी सहदेव चारण से दूरभाष पर जानकारी दी। पालिका अधिशासी अधिकारी सहदेव चारण धरनास्थल पर पहुंचकर कर पूर्व मंत्री रिणवा व प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत सहित धर्नाथियो व वार्डवासियों से वार्ता की। इस अवसर पर रूडिएफ के सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूर्व मंत्री रिणवा के सानिध्य में सभी अधिकारियों से आखिरकार दो घंटे से अधिक समय चली वार्ता में पालिका के अधिशासी अधिकारी ने मांगों के समाधान की बात करते आश्वासन दिया तब जाकर पूर्व मंत्री रिणवा के सानिध्य धरने पर बैठे धर्नाथियो को ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया। धरना स्थल पर गुलाब सांसी, सीता परिहार, इन्द्रमणी प्रजापत, भाजपा पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सीमार, युवा नेता विकास रिणवा, संजय सारस्वत, इंद्रचंद प्रजापत,श्रीगोपाल मलिंडा, भगवाना राम मलिंडा, पन्नालाल झाझड़िया, सांवरमल कठौड, विजय अलारिया, सीताराम प्रजापत, गुलाम नबी, मनोज मलिंडा, भंवरलाल, नोरंग लाल, महावीर प्रसाद दानोदिया आदि उपस्थित थे।