चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि राज्य भर में मानसून की सक्रियता और जिले में अतिवृष्टि की आशंकाओं के मध्येनजर आवश्यक सेवाओं के अधिकारी स्थिति पर नजर रखें तथा अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें। जिला कलक्टर सोमवार को डीओआईटी सभागार में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रही थीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद, सानिवि, डिस्कॉम एवं पीएचईडी के अधिकारी प्रतिदिन बरसात से नुकसान की संयुक्त मॉनीटरिंग करेंगे और प्रतिदिन रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर गिरने योग्य क्षतिग्रस्त, कंडम भवनों आदि को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिले में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं में नियमितता रहे तथा आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिला कलक्टर की अनुमति के बिना कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़े।
उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगह अधिक बारिश के कारण काफी विपरीत एवं चुनौतीपूर्ण स्थितियां बनी हुई हैं। ऎसे में हमें अलर्ट रहना चाहिए एवं किसी भी चुनौती से निपटने की स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जगदेव सिंह, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, एडीपीआर कुमार अजय, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक संतोष महर्षि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेंद्रसिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।