चुरूताजा खबर

चूरू-हिसार-जोधपुर रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जारी एडवायजरी के मुताबिक

चूरू, [दीपक सैनी] राजस्थान रोडवेज चूरू की ओर से नव संचालित चूरू-हिसार-जोधपुर बस सेवा का शुभारंभ शनिवार को किया गया। नई बस सेवा को चूरू आगार के मुख्य प्रबंधक दिलदार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस स्टैंड से रवाना किया। इस मौके पर आगार के प्रबंधक यातायात जयदीप कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जारी एडवायजरी के मुताबिक मार्ग पर वाहन संचालन के समय परिचालक यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बस में प्रवेश देंगे। वाहन को रात्रि विश्राम के बाद संचालन से पहले पूर्णतया सैनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक संसाधन परिचालक व चालक को उपलब्ध करवाए गए हैं। यह बस दैनिक रूप से हिसार से शाम 4.30 बजे, राजगढ़ से 6.30 बजे, चूरू से 7.45 बजे तथा रतनगढ़ से 9.00 बजे संचालित होगी। अगले दिन शाम को जोधपुर से 8.30 बजे रवाना होकर चूरू 4.00 बजे पहुंचकर 4.30 बजे हिसार के लिए रवाना होगी। वापसी में हिसार से 8.50 बजे रवाना होकर 12.30 बजे चूरू पंहुच कर अपना रोटेशन पूरा कर कार्यशाला में ऑफ होगी।

Related Articles

Back to top button