चुरूताजा खबर

एसपी ने ली आदर्श पुलिस थाना में आज क्राइम बैठक

रतनगढ़ पुलिस थाना में क्राइम बैठक

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] एसपी परिस देशमुख शनिवार क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने आदर्श पुलिस थाना में सर्कल क्राइम बैठक ली, जिसमें रतनगढ़ व राजलदेसर पुलिस थाना के अधिकारी व जवान शामिल हुए। एसपी ने ट्रेफिक, हाईवे पुलिस एवं पुलिस थाना में दर्ज मुकदमों के जांच अधिकारियों से अलग-अलग मिलकर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस जवानों को संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने, महिला अत्याचार, एसी एसटी प्रकरणों पर चर्चा कर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी की। एसपी देशमुख ने मुलाजमानों से भी वार्ता की। जिले भर में सर्वोतम मेस स्पर्धा के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि थानों की मेस को हाईटेक बनाने एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन तैयार करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें अलग-अलग मापदंड दिए गए हैं तथा पुलिस अधिकारी जिले के सभी थानों की मेस का निरीक्षण भी किया है। शीघ्र ही इसका परिणाम घोषित किया जाएगा तथा सर्वोत्तम थाने की मेस व संबंधित थानाधिकारी को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर एडिशनल एसपी सीताराम माहिच, डीवाईएसपी प्यारेलाल मीणा, सीआई महेंद्र कुमार, राजलदेसर थानाधिकारी तेजवंतसिंह सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे। दोपहर एक बजे शुरू हुई वृत स्तरीय क्राईम बैठक शाम साढ़े सात बजे तक जारी थी।

Related Articles

Back to top button