पुलिस ने जेईएन की बाइक को किया सीज, तो जेईएन ने काटा पुलिस थाने का कनेक्शन
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बिना हेलमेट व कागजात के बाइक चलाने पर पुलिस ने जलदाय विभाग के जेईएन की बाइक को सीज कर लिया। उक्त कार्रवाई के थोड़ी देर बाद जलदाय विभाग के जेईएन अशोक अपने कर्मचारियों के साथ पुलिस थाना के पास स्थित उच्च जलाश्य पहुंचे तथा थाना एवं क्वार्टरों में पेयजल आपूर्ति होने वाले पाइन की लाइन का संबंध विच्छेद कर दिया। दोनों कार्रवाई शुक्रवार शाम की है। घटना का खुलासा शनिवार को हुआ। जब पुलिस थाना एवं क्वार्टरों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई, तो पुलिस कर्मियों ने जलदाय विभाग से संपर्क साधा, तो पूरा मामला सामने आया। जलदाय विभाग के जेईएन अशोक ने बताया कि पुलिस थाना के जल कनेक्शन का एक लाख रुपए से अधिक का बकाया है तथा फरवरी माह में ही कनेक्शन को काट दिया था। लेकिन पुलिस ने थाने के पास स्थित उच्च जलाश्य की टंकी की वॉशिंग लाइन से निजी स्तर पर कनेक्शन ले लिया। मामले की शिकायत विभाग को शुक्रवार की शाम मिली, जिस पर कनेक्शन को काटा गया है तथा सोमवार को विभागीय नियमानुसार पेनेल्टी पत्र पुलिस को भेजा जाएगा। दूसरी ओर पुलिस ने आरोप लगाया कि जेईएन की बाईक सीज करने पर उन्होंने द्वेष भावना रखते हुए जल कनेक्शन काटा है। पूर्व में जिस लाइन से पानी की आपूर्ति हो रही थी, वह बाधित हो गई, जिस पर विभाग ने उच्च जलाश्य के पास पानी की आपूर्ति के लिए कनेक्शन किया था, जिसे जेईएन ने द्वेष भावना रखते हुए शुक्रवार की शाम काट दिया। पिछले 24 घंटे से पुलिस थाना परिसर एवं क्वार्टरों में पानी की आपूर्ति नहीं होने से जवान एवं उनके परिजन काफी परेशान हैं।